
मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR दर्ज, महर्षि वाल्मीकि से की तालिबान की तुलना
Zee News
उर्दू कवि मुनव्वर राना ने वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की है. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को कौन नहीं जानता लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कभी उनकी तुलना तालिबान से की जाएगी. उर्दू कवि मुनव्वर राना ने वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की है. इस बयान के बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उर्दू शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील मालवीय और वाल्मीकि समुदाय के अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद सोमवार को गुना में राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.More Related News