
मुजफ्फरपुर बस स्टैंड में खड़ी 3 बसों में लगी आग, 50 लाख के करीब नुकसान का अंदाज़ा
Zee News
Muzaffarpur bus stand fire: बसों में आग लगने की खबर पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैरिया बस स्टैंड में खड़ी निजी कंपनी के तीन बसों में मंगलवार की सुबह ज़बरदस्त आग लग गई. जब तक इस आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती, तीनों बसों को मुकम्मल तौर पर अपने ज़द में ले चुके थी. इन बसों में आग लगने के बाद पूरे बस स्टैंड में अफ़रातफ़री फैल गई. आग लगने की सूरत में वहां मौजूद लोगों की मदद से उसपर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन ये कोशिश नकाम रही, फीर दूसरी बसों मौजूद मुसाफिरों को आननफानन में बाहर निकाला गया. बसों में आग लगने की खबर पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बसों में आग लगने की वजह का ताहाल पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि तीनों बसों के मालिकों को करीब 50 लाख की मालियत का नुकसान हुआ है. तीनों बसों के मालिक निभा ठाकुर, अरुण कुमार मिश्रा और निभा देवी ने फायर ब्रिगेड टीम को दिए शिकायत में घटना का कारण बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया है.More Related News