
मुजफ्फरनगर: पाकिस्तान हिमायती नारे लगाने के आरोप में 15 लोग गिरफ्तार, देखिए VIDEO
Zee News
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और क्लिप से छह संदिग्धों की पहचान की। दो को नाबालिग पाया गया और एक चेतावनी के बाद उनके माता-पिता को सौंप दिया गया.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में कथित रूप से पाकिस्तान हिमायती नारे लगाने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. उप्र के मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार कुछ लड़के "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगा रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया. वीडियो में ट्रैक्टर पर बैठे युवा आपत्तिजनक नारे "जस्ट फॉर फन" चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. बीते सप्ताह यह घटना मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी पुलिस थाने के तहत चंदसीना में हुई थी. शादाब व फिरोज सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रतनपुरी पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज।More Related News