
मुजफ्फरनगर: किसानों की महापंचायत में PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी, बीजेपी बोली भटक गया आंदोलन
Zee News
यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निशाना बनाया गया. शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 22 किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद है.
नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निशाना बनाया गया. शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 22 किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद है. राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. वहीं बीजेपी का कहना है कि आंदोलन भटक गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने न सिर्फ खेती-किसानी नहीं बल्कि निजीकरण, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया. टिकैत ने कहा कि अड़ियल सरकार को झुकाने के लिए वोट की चोट जरूरी है. टिकैत ने कहा, 'देश बचेगा, तभी संविधान बचेगा. सरकार ने रेल, तेल और हवाई अड्डे बेच दिए हैं. किसने सरकार को ये हक दिया. ये बिजली बेचेंगे और प्राइवेट करेंगे. सड़क बेचेंगे और सड़क पर चलने पर हमलोगों से टैक्स भी वसूलेंगे.'More Related News