
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीति आयोग के साथ बैठक, DVC बकाये से लेकर GST बकाया तक के मुद्दों पर हुई चर्चा
Zee News
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की टीम के साथ बैठक की. करीब 3 घंटे चली बैठक में 20 से 22 विषयों पर चर्चा हुई.
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की टीम के साथ बैठक की. करीब 3 घंटे चली बैठक में 20 से 22 विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान DVC के बकाये से लेकर GST के बकाये तक के मुद्दों को रखा गया. नीति आयोग के साथ बैठक में झारखण्ड के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से जुड़े मुद्दों को उठाया। डीवीसी, जीएसटी, कोल कंपनियों पर बकाया, एससीए, कुपोषण, सिंचाई एवं जलापूर्ति, सड़कों, आदि मुद्दों के समाधान हेतु चर्चा हुई। शुरुआत अच्छी हुई, आशा है निष्कर्ष बेहतर होगा।संघीय ढाँचा सशक्त होगा।
रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की टीम के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और सीनियर एडवाइजर नीरज सिन्हा समेत 8 सदस्य शामिल थे. वहीं राज्य सरकार की तरफ से बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिव भी शामिल हुए.