
मुख्यमंत्री योगी के साथ मीटिंग में विधायकों को मिला दो टूक संदेश, ''टिकट कटेंगे, इसके लिए रहें तैयार''
Zee News
इन दोनों बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि टिकट कटने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि उस नेता का महत्व पार्टी में कम हो जाता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर शनिवार को बृज और कानपुर क्षेत्र के विधायकों, सांसदों के अलावा भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में विधायकों को यह स्पष्ट कर दिया गया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) में टिकट कटेंगे और इसके लिए तैयार रहना होगा.
ऐसी ही एक बैठक शुक्रवार को भी हुई थी जिसमें अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों की भेंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई थी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी बृज और कानपुर क्षेत्र के विधायकों और सांसदों को क्षेत्र में संयम बरतने और पार्टी की मर्यादाओं में रहते हुए व्यवहार करने की सीख दी. शुक्रवार की बैठक में लखीमपुर खीरी सांसद और वर्तमान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री भी शामिल हुए थे.