
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत, लगाई मदद की गुहार
Zee News
उन्होंने आगे कहा,"केंद्र सरकार के 10,000 बेड्स में से 7,000 कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं, सिर्फ 1800 बेड्स आरक्षित हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसे भी तुरन्त मुहैया कराया जाए."
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिल्ली की स्थिति के बारे में सूचित किया है और भारी बेड्स और ऑक्सीजन की कमी की बात कही है. सीएम ने पत्र में लिखा है "दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर हो गई है. कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है. लगभग सभी आईसीयू बेड्स भर गए हैं. अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं, आपकी मदद की जरूरत है."More Related News