
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले PM मोदी- हमें कोरोना के सेकंड पीक को तुरंत रोकना होगा, जानें 7 बड़ी बातें
Zee News
मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना वैक्सीन का वेस्टेज चिंता की बात है. जितना वैक्सीन की वेस्टेज रुकेगी.उतनी ही जल्दी टीके की पहली और दूसरी डोज मिल सकेगी. वैक्सीन की बर्बादी न हो, इसकी समीक्षा होनी चाहिए. मोदी ने कहा कि दवाई भी और कड़ाई भी.
नई दिल्ली: देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा किए. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा मास्क को लेकर गंभीरता अभी भी जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सफलता लापरवाही में नहीं बदलनी चाहिए. इसलिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर हमें पहले की तरह गंभीरता को बरतने की जरूरत हैं. मुख्यमंत्रियों की बैठक की 7 जरूरी बातेंMore Related News