
मुख्तार के कब्जे से मुक्त कराई जमीनों पर 'गरीबों' को मिलेगा घर, जानें क्या है LDA की योजना
Zee News
लखनऊ विकास प्राधिकरण इस जमीन पर फ्लैट बनाकर लोगों को आवंटित करेगा. इसमें से 36 फ्लैट आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए होंगे.
लखनऊ. माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जों और संपत्तियों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अगले सप्ताह से मुख्तार के चंगुल से मुक्त कराए गए पॉश डालीबाग इलाके में 20,000 वर्ग फुट के प्लाट पर किफायती अपार्टमेंट का निर्माण शुरू करेगा. LDA की योजना है कि इस जमीन पर 72 किफायती फ्लैट बनाए जाएं. इनमें से 36 फ्लैट आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए होंगे.
More Related News