
मुख्तार एम्बुलेंस मामला, बाराबंकी में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज
Zee News
बाराबंकी. जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) द्वारा इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संबंध में बाराबंकी की नगर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बाराबंकी. जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) द्वारा इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संबंध में बाराबंकी की नगर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एम्बुलेंस मामले में मऊ जिले की डॉक्टर अलका राय के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. कई धाराओं में केस दर्ज जानकारी के अनुसार, धारा 420, 419, 467, 468 समेत कई धाराओं में केस दर्ज हो गया है. एसपी बाराबंकी के निर्देश पर एम्बुलेंस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस-प्रशासन ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एंबुलेंस, अस्पताल और डॉक्टर को लेकर कार्रवाई हो रही है.More Related News