
मुख्तार अंसारी ने फिर जताई कत्ल की आशंका, यूपी हुकूमत पर लगाया ये आरोप
Zee News
मुख्तार अंसारी ने कहा कि अगर उसे जेल में हाई कैटेगरी की सुविधाएं मिल जाती हैं तो उसके मन से डर खत्म हो जाएगा.
बाराबंकी: बांदा जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सांसद/विधायक अदालत में हुई सुनवाई के दौरान खुद को हाई कैटेगरी की सहुलियात फराहम किए जाने की गुज़िरश की और कहा कि उसे डर है कि कहीं राज्य सरकार खाने में जहर न मिलवा दे.
अंसारी ने कहा कि अगर उसे जेल में हाई कैटेगरी की सुविधाएं मिल जाती हैं तो उसके मन से डर खत्म हो जाएगा. मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने हाई कैटेगरी की सुविधाएं मुहैया कराने की अर्जी दी.
More Related News