मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा, तो अजय राय ने अदालत की चौखट पर सिर टेका
AajTak
वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कानून के मंदिर यानी कोर्ट रूम की चौखट पर सर रखकर शुक्रिया अदा किया.
अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई. ऐसे में इस तस्वीर ऐसी भी आई जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पीड़ित परिवार ने न्यायपालिका में किस तरह भरोसा दिखाया और उसके फैसले पर संतोष जताया. बता दें कि उम्रकैद की सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कानून के मंदिर यानी कोर्ट रूम की चौखट पर सर रखकर शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. सोमवार को अदालत ने जैसे ही मुख्तार को दोषी करार दिया, उसकी बेचैनी बढ़ गई. उसके चेहरे पर तनाव देखने को मिला. टेंशन के चलते उसने अपना माथा पकड़ लिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी
बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक सोमवार को वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई गई. पेशी के दौरान दोषी करार होने के बाद मुख्तार अपने माथा पकड़ कर बैठ गया. टेंशन उसके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
32 साल बाद आया फैसला
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी शहर के चेतगंज में 3 अगस्त 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अवधेश राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था. करीब 32 साल पुराने इस हत्याकांड पर आज यानी सोमवार को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.