
मुख्तार अंसारी को जेल में मारने के लिए 5 करोड़ की सुपारी, जज के सामने जताई ऐसी आशंका
Zee News
मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के मऊ सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक हैं और इस वक्त एक धोखाधड़ी और जालसाजी के केस में यूपी के बांदा जेल में बंद हैं.
बराबंकीः उत्तर प्रदेश के मऊ सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी ने सोमवार को एक मुकदमे की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई के दौरान संगीन इल्जाम लगाया. अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि फर्जी एम्बुलेंस मामले में बसपा विधायक को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बाराबंकी की विशेष सत्र न्यायाधीश मौसमी मदेशिया की अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए. सुमन ने बताया कि अंसारी ने इल्जाम लगाया कि उनकी हत्या के लिये पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है. सुमन के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के सामने यह आशंका भी जताई कि जेल में उनकी हत्या की जा सकती है. इससे पहले अंसारी ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव करने और जेल मैनुअल में दर्ज सुविधाओं से वंचित करने का इल्जाम लगाया था. फर्जी एम्बुलेंस केस में बांद जेल में बंद है अंसारी गौरतलब है कि जबरन वसूली के एक मामले में अंसारी को गत 31 मार्च को पंजाब के मोहाली स्थित अदालत में पेश किया गया था. अंसारी को जिस एम्बुलेंस से लाया गया था, उस पर बाराबंकी की नंबर प्लेट लगी थी. जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका अलका राय और उनके कुछ सहयोगियों ने वर्ष 2013 में इस एम्बुलेंस का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कराया है.More Related News