
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस की जांच करेगी SIT, पंजाब के लिए रवाना हुई टीम
Zee News
यूपी की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के एडिशनल एसपी नॉर्थ की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी की एक टीम इस मामले की छानबीन के लिए पंजाब रवाना हो गई है.
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के एडिशनल एसपी नॉर्थ की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी की एक टीम इस मामले की छानबीन के लिए पंजाब रवाना हो गई है. दूसरी टीम डॉ अलका राय से पूछताछ के लिए मऊ रवाना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अगर एसआईटी की टीम डॉ आलका के जवाबों से संतुष्ट नहीं होती है तो उनको गिरफ्तार भी कर सकती है. 4 साल पहले ही खत्म हो चुका है एंबुसेंस का फिटनेस एंबुसेंस मामले में बाराबंकी आरटीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. डॉ आलका राय को इस एफआईआर में नामजद किया गया है. यह एम्बुलेंस (यूपी 41 एटी 7171) डॉ. अलका राय के नाम से रजिस्टर्ड है. जबकि इसमें पता बाराबंकी जिले के रफीकनगर का लिखा हुआ है. इसकी रजिस्ट्रेशन की मियाद साल 2015 में ही खत्म हो चुकी है. इतना ही नहीं एम्बुलेंस की फिटनेस भी साल 2017 में एक्सपायर हो चुकी है. इस सम्बन्ध में पिछले साल नोटिस भी भेजी गई थी. लेकिन किसी तरह का जवाब आरटीओ को नहीं मिला.More Related News