मुखबिर बहू ने 'लिकर क्वीन' सास की खोली पोल, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस रह गई दंग
Zee News
बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र में बहू ने अपनी ही सास की पोल खोल दी है. जिसके बाद पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में सास-बहू के बीच एक अजीब किस्सा सामने आया है. मामला सामने आने बाद आसपास के लोग हतप्रभ हैं. दरअसर मामला जिले के फुलवरिया गांव का है, जहां सास शराब का व्यापार करती थी, लेकिन व्यापार का यह तरीका उनकी बहू को पसंद नहीं आ रहा था. जिसके बाद बहू ने ही शराब का व्यापार कर रही सास को गिरफ्तार करवाकर शराबमुक्त समाज बनाने का संदेश दिया.
पुलिस को चकमा दने के लिए किया ये काम
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.