
मुकेश साहनी की हुंकार, ''यूपी में लड़ाएंगे 165 उम्मीदवार, घर-घर पहुंचाएंगे फूलन देवी की मूर्ति''
Zee News
मुकेश साहनी ने कहा, ''मिशन यूपी के लिए हमारी पार्टी पूरे जोरशोर से तैयारी कर रही है. कोरियर के जरिए फूलन देवी की मूर्ति, कैलेंडर और लॉकेट निषाद परिवारों के बीच नि:शुल्क भेजा जाएगा.''
लखनऊ: बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है. मुकेश साहनी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा की सभी सीटों पर तैयारी में जुटी है और वीआइपी निषाद-केवट-मल्लाह बाहुल्य 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी फूलन देवी की मूर्ति अब कोरियर के जरिए घर-घर पहुंचाएगी.More Related News