
मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल सबसे अमीर व्यक्ति; जानिए, रोज कितना कमाते हैं अडानी?
Zee News
अडानी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 प्रतिशत बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई. इसी के साथ गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
मुंबईः अडानी समूह के कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई. इस दौरान भारत में 179 और लोग अति धनाढ्यों की सूची में शामिल हुए. वर्ष के दौरान देश में ऐसे अति धनाढ्यों की तादाद 1,000 के आंकड़े को पार कर गई. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. सूची में हालांकि, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति 2020 से 9 प्रतिशत बढ़ी है. अडानी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 प्रतिशत बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई. इसी के साथ गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वर्ष के दौरान उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है.
तीसरे स्थान पर शिव नाडर और एचसीएल परिवार इस सूची में तीसरे स्थान पर 67 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 2,36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शिव नाडर और एचसीएल परिवार है. वही अगले स्थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 प्रतिशत बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा एलएन मित्तल और आर्सेलर मित्तल के परिवार की संपत्ति 187 प्रतिशत बढ़कर 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई. साइरस पूनावाला और परिवार 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है, उनकी संपत्ति में इस दौरान 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई.