
मुंह में ऑक्सीजन पाइप, हाथ में मल रहे गुटखा-खैनी, VIDEO हो रहा है वायरल
Zee News
हालिया दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है. पर इस दौरान मरीज ऐसी अजीबोगरीब हरकत करता है जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ जाए.
नई दिल्ली: अगर किसी इंसान को बीमारी के आलम में वेंटीलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ जाए उस वक्त खुद उसके के लिए और खानदान वालों के लिए एक एक मिंट कीमती होता है और सब मरीज के लिए दुआ करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नाजुक हालत में किसी मरीज को गुटका खाते देखा है? जी हां, इधर जान पर बनी हो और उधर तंबाकू और खैनी की तलब लगी हो. अगर यकीन नहीं हो रहा है, तो वायरल वीडियो देखकर हो जाएगा. The other essential दरअसल, हालिया दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत नाजुक है. उसे ऑक्सीजन पाइप लगा है. नर्स लगातार उसकी तीमारदारी में लगी हुई है. वहीं एक खातून भी मरीज के पास में बैठी हुई है. पर इस दौरान मरीज ऐसी अजीबोगरीब हरकत करता है जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ जाए. छोड़ेंगे न तेरा साथ ..... मरते दम तकMore Related News