
मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर की इस ट्वीट पर मचा बवाल, अब देनी पड़ रही सफाई
Zee News
टि्वटर यूजर ने पूछा कि ‘कॉन्ट्रैक्ट किन्हें दिया गया?’, तो इसपर पेडनेकर ने जवाब दिया, ‘तुम्हारे बाप को.’ पेडनेकर ने बाद में आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुंबई: मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने गुरुवार को कहा कि आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद पैदा करने वाले उनके टि्वटर हैंडल से किया गया ट्वीट शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने ‘गुस्से में आकर’ पोस्ट किया था. हालांकि भाजपा ने पेडनेकर को इस ट्वीट के लिए माफी मांगने को कहा है. शिवसेना नेता पेडनेकर ने कहा कि जब वह बुधवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं तो उनका मोबाइल फोन पार्टी के एक कार्यकर्ता के पास था जिसने ट्वीट कर दिया. महापौर ने कहा कि जब उन्होंने वापस फोन लिया तो तुरंत ट्वीट डिलीट कर दिया.More Related News