
मुंबई में शिप पर यात्रियों से ड्रग्स मिलने के बाद क्रूज कंपनी ने दी सफाई
Zee News
एनसीबी ने शनिवार शाम मुंबई बंदरगाह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रूज पर छापेमारी की थी. क्रूज में पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था.
नई दिल्लीः मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मुंबई बंदरगाह पर कॉर्डेलिया क्रूज पर 2 अक्टूबर को छापा मारा और कथित तौर पर ड्रग्स जब्त की. मामले में आगे की जांच की जा रही है. हालांकि, इस बीच कॉर्डेलिया क्रूज के प्रेजिडेंट और सीईओ जुर्गन बेलोम ने इस मसले पर कंपनी का पक्ष रखा है.
उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिला. बेलोम ने कहा, "इन यात्रियों को कॉर्डेलिया ने तुरंत क्रूज से उतार दिया। इस वजह से शिप के संचालन में देरी हुई।"
More Related News