
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से हुआ बुरा हाल, देखिए सेकेंडों में कहां गायब हो गई पार्किंग में खड़ी कार
Zee News
मुंबई से कई तस्वीरें और वीडियोज आ रहे हैं जहां बीच सड़कों पर गड्ढ़ें बने दिखाई दे रहे हैं. मुंबई से एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार कुछ सेंकड के अंदर जमीन के अंदर समा गई.
मुंबईः मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश और नमी के कारण सड़कें दलदल जमीन में तब्दील होती जा रही है. सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि सड़कें कहीं से भी धंस जा रही है. मुंबई से कई तस्वीरें और वीडियोज आ रहे हैं जहां बीच सड़कों पर गड्ढ़ें बने दिखाई दे रहे हैं. कई जगहों पर इस वजह से दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. अभी मुंबई से एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार कुछ सेंकड के अंदर जमीन के अंदर समाती हुई देखी जा सकती है. और कार डूब गई...!! घाटकोपर में रामनिवास सोसायटी की घटना. गनीमत रही कार में कोई नही था। कूँए को आधा बंद कर बनाई गई थी पार्किंग की जगहं! — sunilkumar singh (@sunilcredible)More Related News