
मुंबई में रेव पार्टी पर NCB का छापा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 से पूछताछ
Zee News
Rave party at Mumbai Port: मुंबई के पास समुद्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. इस केस में एजेंसी की पूछताछ और कार्रवाई जारी है.
मुंबई: मुंबई तट (Mumbai Port) पर एक रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों से पूछताछ हो रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक जिन लोगों से पूछताछ हो रही है उस सूची में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत आठ लोगों का नाम शामिल है.
इस मामले को लेकर एनसीबी के चीफ एस एन प्रधान ने कहा, 'ये दो हफ्ते तक चली जांच का नतीजा है. इसके लिए हमने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और इसमें कुछ बॉलीवुड लिंक की संलिप्तता सामने आई है. इस दौरान काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ. इस मामले की जांच जारी है.'