
मुंबई में मिले कोरोना के XE और कप्पा वेरिएंट के 1-1 केस, 10 फीसदी ज्यादा है संक्रामक
Zee News
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE और कप्पा के एक-एक केस मुंबई में मिले हैं. भारत में XE वेरिएंट का यह पहला मामला है. मुंबई में जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान 230 सैंपल लिए गए.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE और कप्पा के एक-एक केस मुंबई में मिले हैं. भारत में XE वेरिएंट का यह पहला मामला है. मुंबई में जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान 230 सैंपल लिए गए. इनमें से 228 ओमीक्रॉन, 1 कप्पा और 1 XE वेरिएंट का केस मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का XE वेरिएंट और कप्पा वेरिएंट जिनमें मिला है, उनमें अभी तक कोई गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं. ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने कहा, 'कोविड वायरस आनुवंशिक सूत्र निर्धारण के तहत 11वें परीक्षण के परिणाम - 228 या 99.13% (230 नमूने) रोगियों का पता चला है.'
More Related News