
मुंबई: महिला डॉक्टर ने मौत से एक दिन पहले फेसबुक पर लिख दी ऐसी बात कि हो गई वायरल
Zee News
Corona in Maharashtra: 51 वर्षीय सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर मनीषा जाधव (Manisha Jadhav) के फेसबुक पर कहे गए ये अलफाज आखिरी साबित हुए, क्योंकि इसके अगले ही दिन कोरोना से उनकी मौत हो गई.
मुंबई: मुंबई के सेवरी टीबी अस्पताल (Sewri TB hospital) की 51 वर्षीय सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर मनीषा जाधव (Manisha Jadhav) की कोरोना के सबब मौत हो गई. मौत से एक दिन पहले ही डॉक्टर मनिषा जाधव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, 'शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग हो सकती है. शायद मैं आपसे इस मंच के जरिए से फिर कभी मुलाकात न कर पाऊं. आप सभी अपना ध्यान रखना. जिस्म मर जाता है, लेकिन रूह नहीं मरती है, रूह लाज़वाल होती है. 'More Related News