
मुंबई: पूर्व कमिश्नर और ACP की वह चैट, जिसमें खुला गृह मंत्री Anil Deshmukh के 100 करोड़ मांगने का राज
Zee News
अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग तेज हो लगी है. BJP ने कहा है कि अनिल देशमुख को तुरंत पद से हटाया जाए, वहीं MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अनिल देशमुख से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने जो पत्र लिखा है वो शॉकिंग है. ये महाराष्ट्र की छवि को खराब करने वाला है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ें मिलने और मनसुख हिरेन की मौत (Mansukh Hiren Death Case) के मामले ने सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया है. शनिवार को मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि अनिल देशमुख हर महीने 100 करोड़ रुपये मांगते थे. पत्र में उन्होंने और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों के बाद अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. BJP ने मांग की है कि अनिल देशमुख को तुरंत पद से हटाया जाए, वहीं MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अनिल देशमुख से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने जो पत्र लिखा है वो शॉकिंग है. ये महाराष्ट्र की छवि को खराब करने वाला है. इस बीच गृह मंत्री अनिल देशमुख के बंगले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.More Related News