
मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए गए परमबीर सिंह, हेमंत नागरले को मिली जिम्मेदारी
Zee News
परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को होम गार्ड का डीजी बनाया गया है. इसके अलावा रजनीश सेठ महाराष्ट्र के DGP बनाए गए हैं. वझे केस से जुड़े विवाद के बाद परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है.
मुंबई: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को पद से हटा दिया गया है. परमबीर सिंह की जगह हेमंत नागरले मुंबई के पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक परमबीर सिंह को होम गार्ड का डीजी बनाया गया है. इसके अलावा रजनीश सेठ महाराष्ट्र के DGP बनाए गए हैं. वझे केस से जुड़े विवाद के बाद परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे पहेल आज सुबह परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.More Related News