
मुंबई ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत 3 गिरफ्तार
Zee News
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पूछताछ के बाद NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन के अलावा 2 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है.
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने बीते शनिवार को मुंबई में चल रही एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड मारी. इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी शामिल है. पूछताछ के बाद रविवार दोपहर आर्यन खान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Zee News से खास बातचीत में एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने बताया, 'रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान हमें चरस, एमडीएमए और एक्सटेसी (सिंथेटिक ड्रग) बरामद हुआ. अभी तक 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे इस सिलसिले में गिरफ्तारी को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा. इसके नेटवर्क कि विस्तृत छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'