
मुंबईः अमिताभ बच्चन के बंगले समेत मुंबई में तीन स्थानों पर बम की फर्जी सूचना, एक गिरफ्तार
Zee News
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 8 बजकर 53 मिनट पर बम रखे जाने की धमकी की कॉल आने पर एक ट्रक चालक समेत दो लोगों को ठाणे से पूछताछ के लिए उठाया गया है.
मुंबई: मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को अमिताभ बच्चन के बंगले और तीन रेलवे स्टेशनों पर कथित तौर पर बम लगाए जाने की फर्जी सूचना दी गई. इस संबंध में कथित रूप से फोन करने वाले व्यक्ति को हालांकि गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. शुक्रवार रात को मिली सूचना एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 8 बजकर 53 मिनट पर बम रखे जाने की धमकी की कॉल आने पर एक ट्रक चालक समेत दो लोगों को ठाणे से पूछताछ के लिए उठाया गया है.More Related News