
मुंगेर: संतान की चाह में 8 साल की बच्ची की हत्या, आंख निकाल पत्नी के लिए बनाया ताबीज
Zee News
Munger Crime News: एसपी ने बताया कि दिलीप चौधरी की पत्नी को कोई भी संतान नहीं हो रहा था जिसको लेकर वो अक्सर परेशान रहता था. पत्नी गर्भवती हो इसको लेकर वो ओझा दिलीप बाबा के संपर्क में था.
Munger: 5 अगस्त को निर्मम तरीके से बच्ची की हत्या के मामले में मुंगेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी ने कहा जादू टोना को लेकर बच्ची की हत्या हुई थी. इस मामले में ओझा पंडित सहित चार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा बच्ची के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. जबकि मां ने कहा जादू टोना के कारण मेरी बच्ची की हत्या नहीं हुई, उसकी हत्या दुष्कर्म करने के बाद हुई. खेलने के दौरान बच्ची हुई थी गायब दरअसल, सफियाबाद थाना क्षेत्र के पूर्बी टोला फरदा निवासी पवन चौधरी की बेटी सपना कुमारी (8) 4 अगस्त की दोपहर खेलने के दौरान गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद बच्ची का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 5 अगस्त को गांव के मुर्गी फॉर्म के झाड़ी के पास सपना का शव मिला था. जिसमें दरिंदों द्वारा बच्ची की एक आंख निकाली गई थी. इस मामले में एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसके बाद चार दिनों तक काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.More Related News