
मुंगेर में 8 साल की बच्ची से दरिंदगी, दोनों आंखें फोड़ी, उंगलियां काटी
Zee News
Munger Samachar: बुधवार की दोपहर आठ वर्षीय बच्ची को लेकर उसके पिता गंगा नदी आए थे, जहां से उन्होंने अपनी बेटी को घर भेज दिया और खुद मछली मारने लगे. जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई.
Munger: बिहार के मुंगेर जिले के सफियाबाद सहायक थाना क्षेत्र से बुधवार को दोपहर से लापता एक बच्ची का शव गुरुवार को घर से 200 मीटर दूर झगुरु पुल मुर्गी फार्म के पास से बरामद किया गया है. शव की आंखें निकली हुई हैं तथा हाथों की अंगूलियों को भी पूरी तरह जख्मी कर दिया गया है. ग्रामीण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर आठ वर्षीय बच्ची को लेकर उसके पिता गंगा नदी आए थे, जहां से उन्होंने अपनी बेटी को घर भेज दिया और खुद मछली मारने लगे. जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रात तक बच्ची का कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. गुरुवार की सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव गांव के ही पास एक ईंट भट्ठा के समीप सुनसान स्थान पर पेडों के नीचे से बरामद किया गया. परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि शव को देखने से स्पष्ट है कि दुष्कर्म कर साक्ष्य छिपाने की नियत से हत्या प्रतीत हो रही है.More Related News