
मुंगेर में शर्मसार हुई मानवता! पति ने दहेज के लालच में पीट-पीटकर की महिला की हत्या
Zee News
Munger Crime News: मृतिका के परिजनों ने कहा पति शराब के धंधे में लिप्त था जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था.
Munger: बिहार के मुंगेर में एक 40 वर्षीय महिला के परिजनों ने उसके पति और ननंद पर महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मृतिका के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. साथ ही दहेज को लेकर पति और ननंद कई सालों से महिला के साथ मारपीट कर रहे थे. मृत महिला के पहले पति की 2002 में कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद 2007 में महिला ने अपने देवर अमर बिंद से दूसरी शादी की. वहीं मृतिका के बेटे का कहना है कि 'पापा शराब बेचने के लिए कहते थे. मां ने मना किया तो पापा ने ईट से मारकर उनकी हत्या कर दी.' दरअसल, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के महकौला निवासी चमरू विंद की बेटी सुनीता देवी की शादी 1990 में सुल्तानगज के असियाचक निवासी जगजीवन बिन्द के साथ हुई थी. लेकिन 2002 में कुत्ते के काटने के बाद पति की मौत हो गई. वहीं, महिला के पहले पति से तीन छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण दोनों परिवारों ने समझौते के बाद मृतिका की शादी 2007 में उसके देवर अमर बिन्द के साथ करा दी. शादी के बाद महिला ने एक और लड़की को जन्म दिया.More Related News