
मिशन रोजगार: रोजगार मेले में 20 कंपनियों के जरिए 750 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी
Zee News
रोजगार मेले में 20 अलग अलग कम्पनियों ने युवाओं को प्लेटफार्म देने के काम किया है. बुधवार को 1300 से 1400 तक युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है. जिसमें 750 से अधिक युवाओं को नौकरियों उनके क्वालिफिकेशन के आधार पर दी जाएगी.
वाराणसी: यूपी सरकार (UP Government) 24 मार्च से प्रदेश के सभी ब्लॉक में रोजगार मेला (Rojgar Mela) लगाकर युवाओं को रोजगार (Employment) के अवसर उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई. हर ब्लॉक में कम से कम 100 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.More Related News