
मिलिट्री इंटेलिजेंस इनपुट पर UP STF की कार्रवाई, Remdesivir की 265 बोतल के साथ 3 गिरफ्तार
Zee News
यूपी एसटीएफ के मुताबिक उन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस से जानकरी मिली कि एक संदेहास्पद ग्रुप रेमडेसिविर कोविफॉर (Remdesivir Covifor) की कालाबाजारी कर रहा है. कानपुर के किदवई नगर में छापेमारी कर पुलिस ने तीन आरोपियों सचिन कुमार, मोहन सोनी और प्रशांत शुक्ला को गिरफ्तार किया.
लखनऊ: एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है वहीं दूसरी ओर इस विपदा में भी कुछ लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे. मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के बाद गुरुवार को यूपी एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने किदवई नगर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की 265 बॉटल्स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.More Related News