
मास्क, फेसशील्ड लगाकर साइकिल से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, लोगों दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Zee News
Groom on Bicycle with Mask and Face Shield: दूल्हा विनय कुमार प्रतापगढ़ में एक निजी कारखाने में काम करते हैं और माहौलियात के हवाले से बेदारी मुहिम में हिस्सा लेते रहते हैं और लोगों में बेदारी फैलाते हैं.
प्रतापगढ़: मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. ऑक्सीजन की मकी की वजह से कई मौतें हो चुकी हैं. इन हालात में उत्तर प्रदेश में हुई एक शादी हालिया दिनों चर्चा में है. दरअसल, यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में दूल्हे मियां ने साइकिल से दुल्हन को लेने पहुंचा. इस दौरान वह बारातियों के साथ मास्क और फेसशील्ड लगाए हुए थे. दूल्हे मियां अपनी इस पहल से माहौलियात के तहफ़्फ़ुज़ के हवाले से एक साफ पैगाम देना चाहते थे.More Related News