
मायावती ने 'गिनाए' सड़कों के गड्ढे, तो UP के मंत्री बोले- बेरोजगारी में कोई और काम नहीं
Zee News
बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने यूपी की सड़कों की बदहाली को लेकर ट्वीट किया तो योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने उन्हें करारा जवाब दिया. सुरेश खन्ना ने मायावती को बेरोजगार बताया है.
लखनऊ: सड़कों की बदहाली को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के ट्वीट का सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने करारा जवाब दिया है. बुधवार को जारी बयान में खन्ना ने कहा कि कोलतार की सड़कों पर बारिश के सीजन में गड्ढे हो ही जाते हैं. सरकार इससे वाकिफ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तय समय में पूरे मानक के साथ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दे चुके हैं.
मायावती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए खन्ना ने कहा, चूंकि अब मायावती (Mayawati) के पास कोई काम तो है नहीं. वह दशक भर से बेरोजगारी में जी रही हैं. उनका हाथी 2012 में ही बैठ चुका है. अब वह उठने से रहा, लिहाजा दिन काटने के लिए अब वह सड़कों के गड्ढे गिन रही हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा, मायावती राजनीति में तो आप आईं थीं दलितों की बेटी बनकर, इसी आधार पर सत्ता में भी आईं, पर बन गईं दौलत की बेटी. खन्ना ने कहा, स्मारकों पर पानी की तरह पैसा बहाने वाले कबसे जनता की बुनियादी सुविधाओं की चिंता करने लगे. यह तो वही वाली बात हो गई कि सूप हंसे तो हंसे चलनी भी हंसे जिसमें 72 छेद. आप नाहक चिन्ता कर रही हैं. भाजपा सरकार जनता की बुनियादी सुविधाओं की बखूबी चिंता कर रही है.