
मायावती का बड़ा ऐलान- इस राज्य को छोड़कर सभी जगह अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
Zee News
बसपा आगामी विधानसभा चुनावों में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश असेंबली चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अभी से तैयारियों में मसरूफ हो गई हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मयावती (Mayawati) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनावों में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. 2. वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी। 2/2 मायावती ने रविवार सुबह एक ट्वीट कर लिखा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी खण्डन करती है.More Related News