
मानव स्वास्थ्य से जुड़ी इस समस्या की खोज करने वाले जामिया के प्रो. जाहिद अशरफ को मिला विजिटर्स अवार्ड
Zee News
यह दूसरी बार है जब जामिया के किसी प्रोफेसर को विजिटर्स अवार्ड के लिए चुना गया है. इससे पहले 2015 में भी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को यह अवार्ड मिल चुका है.
नई दिल्लीः प्रोफेसर मो. जाहिद अशरफ, को उनके एडवांस रिसर्च ’’रिजॉल्विंग द मिस्ट्री ऑफ ब्लड क्लॉटिंग ऑन एक्सपोजर टू हाइपोक्सीया एट हाइ एल्टिट्यूड्स’’ के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जरिए प्रतिष्ठित विजिटर्स अवार्ड- 2020 से सम्मानित किया जाएगा. जाहिद अशरफ जामिया विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सदर हैं. उन्हें रिसर्च के लिए दिया जाने वाले इस प्रतिष्ठित विजिटर्स अवार्ड 2020 के लिए मुंतखब किया गया है. प्रो. अशरफ को जैविक विज्ञान श्रेणी के तहत यह अवार्ड दिया जाएगा. रिसर्च से थ्रॉमबोसिस के निदान और इलाज में मिलेगी मदद हाइपोक्सिया के फिल्ड में प्रोफेसर अशरफ के योगदान और दिल की बीमारियों से बचाव से विकास में उनकी खास भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह सिफारिश की गई है. उनके रिसर्च के नतीजों ने पहाड़ों, खेल, तीर्थयात्रा और शत्रुतापूर्ण वातावरण में सैनिकों के काम करने पर जिस्म में खून के थक्के बनने की हमारी समझ में मजीद इजाफा किया है. उनके काम ने हाइ एलटिट्यूड्स पर अत्यंत चुनौतीपूर्ण पर्यावरणीय परिस्थितियों में थ्रॉमबोसिस के जल्द निदान और इलाज के लिए हिकमत अमली विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.More Related News