
माइनस 70 डिग्री वाली Pfizer कैसे टिकेगी भारत में, फैक्ट शीट ने खोला रहस्य
Zee News
Corona Vaccine: पिछले कई महीनों से pfizer की वैक्सीन की स्टोरेज को लेकर भारत में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. चूंकि फाइजर की वैक्सीन को स्टोर करने के लिए -70℃ का तापमान चाहिए होता है. फाइजर (pfizer) की वैक्सीन को भारत में स्टोर करना कितना मुमकिन है इसका जवाब खुद फाइजर कंपनी की फैक्ट शीट ने दे दिया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) रोजाना नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. आज 24 घण्टें में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले सामने आए. 5 अप्रैल को 24 घण्टें में 1 लाख से ज्यादा केसों का आंकड़ा छूने के बाद बीते 8 दिनों से भारत में रोजाना कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. कोरोना के इस भयंकर प्रकोप से भारतीयों को बचाने के लिए भारत सरकार ने विदेशी वैक्सीनों को भारत में लाने के नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर Covid-19 (NEGVAC) के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी. नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर Covid-19 (NEGVAC) ने कल (मंगलवार) प्रस्ताव दिया था कि विदेशों में निर्मित कोरोना वैक्सीन, जिनको अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन, जापान या विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. उनका भारत में आयात किया जाए. इस फैसले को भारत में 16 जनवरी से चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने की दिशा में अहम माना गया था. भारत सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि भारत में जल्द ही फाइजर, मोडर्ना और जॉनसन & जॉनसन की वैक्सीन के लिए दरवाजे खुल जाएंगे.More Related News