
मां-माटी-मानुष की बात करने वालीं ममता ने सियासी दांवपेंच के बीच अब खेला 'गोत्र कार्ड'
Zee News
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अभी से कह रहे हैं कि 30 में से 26 सीटें मिलेंगी. मैं पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्या किया है बीजेपी ने? हमने जमीन पर लड़ाई लड़ी है, मैं नंदीग्राम को मॉडल नंदीग्राम बनाऊंगी.'
नई दिल्ली: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है लेकिन प्रचार खत्म होने से पहले 'जय श्री राम' का नारा लगाने वालों को घटिया बताने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 'गोत्र कार्ड' (Gotra Card) खेला. मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझसे पुरोहित ने पूछा कि आपका गोत्र क्या है? मैंने कहा मेरा गोत्र मां-माटी-मनुष्य है लेकिन आज जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि पर्सनल गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं समझती हूं कि मेरा गोत्र मां-माटी-मानुष है.' ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अभी से कह रहे हैं कि 30 में से 26 सीटें मिलेंगी. मैं पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्या किया है बीजेपी ने? हमने जमीन पर लड़ाई लड़ी है, मैं नंदीग्राम को मॉडल नंदीग्राम बनाऊंगी.'More Related News