
मां का मर्डर कर बेटे ने बेडरूम में दफनाया, दो साल से रोज लगाता था अगरबत्ती
Zee News
स्थानीय लोगों के अनुसार सुकरान बीबी के लापता होने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. उसके लापता होने के बाद पीड़िता के बड़े बेटे किस्मत अली ने बर्दवान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को महिला के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बार में सुनकर हर कोई दंग रह गया. पूर्वी बर्दवान जिले में 35 साल के शख्स ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह यात्राएं ज्यादा करती थीं. चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या के बाद बेटे ने मां के शव दो साल तक बेडरूम में ही दफन रखा.
पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पूर्वी बर्दवान जिले के हाटुडेवान पिरताला का है. इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री से पर्दा तब उठा जब मंगलवार को आरोपी की पत्नी ने पूरे मामले का खुलासा पुलिस के सामने किया.