!['मां का निधन हुआ, मैं जेल में था...', राजनाथ सिंह ने सुनाई Emergency के दौर की इमोशनल स्टोरी!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/11/2772598-rajnath-singh.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
'मां का निधन हुआ, मैं जेल में था...', राजनाथ सिंह ने सुनाई Emergency के दौर की इमोशनल स्टोरी!
Zee News
Rajnath Singh Emergency: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में इमरजेंसी के दौर को याद किया. उन्होंने बताया कि मेरी मां का निधन हुआ, लेकिन मुझे पैरोल नहीं मिली.
नई दिल्ली: Rajnath Singh Emergency: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं उस समय जेल में था, ल्व्किन मां के अंतिम संस्कार के लिए भी मुझे पैरोल नहीं मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ANI को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.