महिला सपा नेता ने दी थी मंदिरों के सामने कुरान पढ़ने की धमकी, पुलिस करेगी हिसाब!
Zee News
मंदिरों के सामने कुरान पढ़ने की धमकी देने वाले सपा नेता रुबीना खान के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो गया है. क्या है लाउडस्पीकर विवाद इस रिपोर्ट में समझिए..
नई दिल्ली: अजान-हनुमान चालीसा को लेकर लाउडस्पीकर का विवाद दिन ब दिन गहराता जा रहा है. समाजवादी पार्टी की महिला विंग की नेता रुबीना खान ने कहा है कि अगर हिंदू कार्यकर्ता अलीगढ़ में 21 क्रॉसिंग पॉइंट्स पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी.
रुबीना खान के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.