
महिला रेसलर्स के साथ किसने की बदतमीजी? 5 पॉइंट में समझें पूरा मामला
Zee News
महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोपों पर खेल मंत्रालय सख्त हो गया है. फेडरेशन से 72 घंटे में जवाब मांगा गया है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कई कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप है.
नई दिल्ली: भारत की महिला रेसलर्स की ओर से रेसलिंग फेडरेशन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों पर खेल मंत्रालय सख्त हो गया है. खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से 72 घंटे में पूरे मामले पर जवाब मांगा है. खेल मंत्रालय ने कहा है कि ये मामला एथलीट्स से जुड़ा है, लिहाजा इसे बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है.
1). फेडरेशन के अध्यक्ष और कई कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई महिला रेसलर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोचे पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप लगाने वाली महिला रेसलर्स में ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट भी शामिल हैं.