
महिला पुलिस कमिशनर ने मातहत अफसर से की फ्री में बिरयानी लाने की बात, ऑडियो वायरल
Zee News
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि मैंने वह ऑडियो क्लिप सुनी है और यह संगीन मामला है.
पुणेः महाराष्ट्र के पुणे की एक महिला पुलिस अफसर की ऑडियो क्लिप जुमे को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह अपने सहकर्मी को मुबैयना तौर पर बिना पैसे दिए मशहूर मकामी होटल से बिरयानी लाने के लिए कह रही हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने कहा कि उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि मैंने वह ऑडियो क्लिप सुनी है और यह संगीन मामला है. मैंने पुलिस आयुक्त को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. उसके बाद सरकार मुनासिब कार्रवाई करेगी. “कौन -सा भोजनालय अच्छी बिरयानी बेचता है’’ ऑडियो क्लिप में, कमिशनर रैंक की अफसर को मुबैयना तौर पर एक सहकर्मी से यह पूछते हुए सुना गया कि विश्रामबाग थाने के अंतर्गत कौन सा भोजनालय अच्छी बिरयानी बेचता है. सहकर्मी ने एक मशहूर रेस्तरां में ’देसी घी’ से बनी बिरयानी बेचे जाने के बारे में बताया. विश्रामबाग थाना, पुणे पुलिस के जोन के तहत आता है. इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी ने सहकर्मी को रेस्तरां से बिरयानी मंगवाने को कहा.More Related News