![महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, कब्र से शव निकाले जाने के बाद हुआ खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/06/891645-murder-crime.jpg)
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, कब्र से शव निकाले जाने के बाद हुआ खुलासा
Zee News
यह मामला अररिया के जोकीहाट (Jokihat) के महलगांव थाना (Mahalgaaon Thana) क्षेत्र के चैनपुर गांव का है. अपने अवैध संबंध की बात को दबाने के लिए पत्नी शमा प्रवीण ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति नौशाद की हत्या कर दी.
Araria: बिहार के अररिया में एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला तोड़कर निर्मम हत्या (Murder) कर दी. हद तो ये हुई कि पंचायत ने मामले को रफा-दफा कराकर शव को दफना दिया लेकिन जब पंचायती फरमान के तहत तय रुपये नहीं दिए गए तो मृतक की मां ने अपनी बहू समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज कराया. मामला थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्र से खोदकर निकाला तो पत्नी की बेवफाई और हत्या की वारदात का खुलासा हुआ. बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ की निर्मम हत्या मामला अररिया के जोकीहाट (Jokihat) के महलगांव थाना (Mahalgaaon Thana) क्षेत्र के चैनपुर गांव का है. अपने अवैध संबंध पर पर्दा बनाए रखने के लिए पत्नी शमा प्रवीण ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति नौशाद की हत्या कर दी. शमा ने पहले तो नौशाद का गला दबाया और उसके बाद भी जब उसकी सांसे बची थी तो उसने निर्ममता से उसकी गर्दन भी तोड़ डाली. हत्या की इस वारदात की जानकारी जब पंचायत में पहुंची तो पंचायत ने मामले को रफा-दफा करने के लिए मुआवजे की राशि तय की और शव कब्र में दफना दिया गया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.