
महिला टीचर टीचर ने जबरन 13 साल के स्टूडेंट से रचाई शादी, फिर क्या हुआ ?
Zee News
पंजाब के जालंधर में स्कूल की एक ख़ातून टीचर के अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ जबरन अलामती शादी रचाने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.
पंजाब के जालंधर में स्कूल की एक ख़ातून टीचर के अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ जबरन अलामती शादी रचाने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाक़े में हुई इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि दरअसल स्कूल टीचर की शादी में देरी हो रही थी, इसलिए उसने अंधविश्वास के चलते ऐसा किया. टीचर को लगता था कि ऐसा करने से उसके क़िस्मत में पड़ा दोष ख़त्म हो जाएगा.More Related News