
महिला गई थी पैर का ऑपरेशन कराने, डॉक्टरों ने काट दिया हाथ
Zee News
बिहार के मुजफ्फपुर में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के निजी अस्पताल में पैर का ऑपरेशन कराने आई महिला का डॉक्टरों ने हाथ काट दिया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.
मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के निजी अस्पताल में पैर का ऑपरेशन कराने आई महिला का डॉक्टरों ने हाथ काट दिया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. पैर की जगह काट दिए हाथ मुजफ्फरपुर जिले के बह्मपुरा इलाके में शुक्रवार को एक अजीब मामला प्रकाश में आया. जानकारी के मुताबिक जिले की करजा इलाके में रहने वाली एक महिला तीन फरवरी 2020 पैर फिसलने से अपने घर में गिर गई थी. गिरने की वजह से महिला का कूल्हा टूट गया था. जिसके बाद घायल महिला को बह्मपुरा बजार में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.More Related News