
महिला आरक्षण बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी सर्वसम्मति से पास
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमने बिल पर सार्थक चर्चा की है, भविष्य में इस चर्चा का एक एक शब्द काम आने वाला है. हर शब्द का अपना मूल्य है, महत्व है.
नई दिल्लीः संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में भी गुरुवार को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) सर्वसम्मति से पास हो गया है. बिल के खिलाफ किसी ने वोट नहीं दिया. हाउस में मौजूद सभी 251 सांसदों ने बिल का समर्थन किया. अब यह बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा. यह बिल लोकसभा में एक दिन पहले ही पास किया गया था. इसके कानून बनने के बाद महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण मिलेगा.
More Related News