महिलाओं को 5000 रुपये दे रही है केंद्र सरकार, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
Zee News
ऐसे हालात में केंद्र सरकार की जानिब से शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वरदान साबित हो रही है. इसके तहत अब तक लाखों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इसका फायदा उठा रही है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में गरीब और मध्यम तबके को लोग परेशान हैं. घर में कोई बड़ा काम आ जाए तो मुश्किल खड़ी हो जाती है. जबकि कुछ काम तो ऐसे होते हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता है. उन्हीं में से एक है घर की किसी महिला का गर्भवती होना. अगर घर में कोई महिला गर्भवती है तो इस समय लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. ऐसे हालात में केंद्र सरकार की जानिब से शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वरदान साबित हो रही है. इसके तहत अब तक लाखों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इसका फायदा उठा रही है. केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत 5 हजार रुपये दिए जाते हैं. जो तीन अलग-अलग किश्तों में दिए जाते हैं.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.