
महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रही Corona Second Wave, ये है वजह
Zee News
कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) महिलाओं के लिए ज्यादा घातक साबित हो रही है. इस लहर में पहली लहर की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा संक्रमित हो रही हैं जबकि महिलाएं घर से निकलती भी कम हैं.
हैदराबाद: कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) ने देश में तबाही मचा रखी है. पहली लहर में सबसे अधिक बुजुर्ग लोगों को चपेट में लिया था तो दूसरी लहर में कम उम्र के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. आंकड़ों में यह बात भी सामने आई है कि दूसरी लहर में महिलाएं अधिक संक्रमित हो रही हैं. हैदराबाद के हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में कुल संक्रमित मरीजों में महिलाओं का प्रतिशत, 38.5 प्रतिशत है जो बीते साल जुलाई में 34 प्रतिशत ही था. अगर पूरे देश के आंकड़ों की बात करें तो महिलाएं 35.4 फीसदी संक्रमित हुई हैं. वहीं कुल संक्रमितों में 64.6 फीसदी पुरुष हैं.More Related News